ABC ID Card (Academic Bank Of Credits) क्या है
ABC ID Card उन स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है। जो 12th पास करने के बाद UG, PG या अन्य किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर रहें या करना चाहते है।
ABC ID कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट के सभी एकेडमिक रिकॉर्ड रखे जाएंगे। स्टूडेंट जिस कॉलेज या इंस्टीट्यूट में पढ़ रहा है। वह उस स्टूडेंट्स के सभी रिकॉर्ड इस आई डी पर अपडेट करते रहेंगे।
ABC ID Card (Academic Bank of Credits) कैसे बनाये
ABC ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको DigiLocker Account की जरूरत होगी। DigiLocker अकाउंट बनाने के लिये आपको आधार कार्ड और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
जिससे आप डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हैं। DigiLocker वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
वेबसाइट ओपन करने के बाद साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना Full Name, Date of Birth, Mobile No. और 6 digit Pin डाल कर Submit पर क्लिक करें।
इसके बाद मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को वहाँ पर डालें और Submit करें ।
और एसके बाद आधार में लगे मोबाईल नंबर पर एक और OTP आएगा उसे भी डाल कर सबमिट कर दें । इसके बाद आप का DigiLocker अकाउंट बन जायगा ।
डिजीलॉकर अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना है।
सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।इसमें ABC ID Card लिख कर सर्च करें। और यहाँ पर आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना है।
इसके मांगी गई सभी जानकारी जैसे Admission Year, Identity Type, Identity Value, Institution Name सही से भरकर Get Document ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका एबीसी आई डी कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे PDF फाइल में डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।
और आप अपने कॉलेज या इंस्टीट्यूट में जमा कर सकते हैं।